आपका हार्दिक स्वागत...

"ख़बरों से रूबरू तो हम अनेक माध्यमों से होते हैं लेकिन “खबर छत्तीसी” ऐसी विश्लेषणात्मक पत्रिका है जो विषय विशेषज्ञों के जरिये खबरों के सकारात्मक और नकारात्मक पहलुओं पर विवेचनात्मक दृष्टिकोण डालती अपने सामाजिक सरोकारों और दायित्वों का परिपालन करती है. “खबर छत्तीसी” के साथ सत्य को परखिये सर्वथा नवीन वैचारिक धरातल पर.... "

Wednesday 18 July 2012

सेवा में बदलाव के साथ तत्काल की बुकिंग शुरू


रायपुर, 10 जुलाई। दलालों पर अंकुश लगाने के लिए रेल्वे ने आज से तत्काल टिकिट की सेवा में बदलाव कर दिया है। जिसके तहत अब तत्काल टिकटों की बुकिंग प्राथमिकता के आधार पर की जायेगी इसके लिए प्रात: 9.30 से 10 बजे तक फार्म स्वीकार कर प्रात: 10 बजे से 10.30 बजे तक ही टोकन दिया जायेगा अर्थात् तत्काल टिकट लेने वाले लोगों को प्राथमिकता के आधार पर आधे घंटे टिकटों का वितरण किया जायेगा उसके बाद रिजर्वेशन काऊन्टर सामान्य आरक्षण के लिए खोल दिया जायेगा। रेल्वे प्रशासन का मानना है कि इससे तत्काल टिकटों के लिए आने वाले यात्रियों को सुविधा होगी वहीं यात्रियों को दलालों से छुटकारा भी मिलेगा। रेल्वे प्रशासन द्वारा यह भी प्रयास किया जा रहा है कि ई-टिकट के लिए भी एक निश्चित समय का निर्धारिण कर किया जाए जिससे तत्काल टिकटों की बुकिंग प्रारंभ होने के बाद कुछ ही देर में टिकट खत्म होने की समस्या से भी छुटकारा मिल सके। विदित हो कि कुछ ही दिनों पूर्व दलालों पर अंकुश लगाने के लिए तत्काल टिकटों के लिए भरे गए फार्म में उल्लेखित नाम एवं नंबर को जांचने की कार्यवाही भी प्रारंभ की गई है जिससे फर्जी नाम एवं पहचान पत्र से टिकट की बुकिंग कराने वाले लोगों को पकड़ा जा सके। इसके बाद तत्काल टिकटों के लिए निश्चित समय का निर्धारण कर रेल्वे प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि अब दलालों पर पूर्णत: अंकुश लगाया जाएगा तथा तत्काल टिकटों की बुकिंग में पारदर्शिता बरती जाएगी। रेल्वे के मुख्य आरक्षण पर्यवेक्षक से मिली जानकारी के अनुसार अगर सीटें उपलब्ध रहीं तो निर्धारित समय के बाद भी लोग तत्काल टिकटों को बुकिंग करा सकेंगे पर तत्काल टिकट की बुकिंग के लिए निर्धारित समय पर केवल तत्काल वालों को ही प्राथमिकता दी जायेगी उसके बाद ही रिजर्वेशन काऊन्टर को सामान्य रिजर्वेशन के लिए खोला जाएगा। अधिकारियों ने यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि अगर यात्री तत्काल में अपना टिकट बुक करना चाहते हैं तो वे निर्धारित समय पर ही काऊन्टर में आएं इससे यात्रियों को भी सुविधा होगी तथा रेल्वे प्रशासन भी बुकिंग का कार्य सुव्यवस्थित ढंग से कर सकेगा। बहरहाल दलालों पर अंकुश लगाने तथा टिकटों की तत्काल बुकिंग में यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार रेल्वे प्रशासन द्वारा की जा रही कार्यवाही से यात्रियों में उम्मीद की एक नई किरण दिखाई दे रही है अब देखना यह है कि रेल्वे द्वारा किया जा रहा यह प्रयास कितना कारगर होता है और लोगों को दलालों से छुटकारा मिलता भी है या नहीं।