आपका हार्दिक स्वागत...

"ख़बरों से रूबरू तो हम अनेक माध्यमों से होते हैं लेकिन “खबर छत्तीसी” ऐसी विश्लेषणात्मक पत्रिका है जो विषय विशेषज्ञों के जरिये खबरों के सकारात्मक और नकारात्मक पहलुओं पर विवेचनात्मक दृष्टिकोण डालती अपने सामाजिक सरोकारों और दायित्वों का परिपालन करती है. “खबर छत्तीसी” के साथ सत्य को परखिये सर्वथा नवीन वैचारिक धरातल पर.... "

Wednesday 18 July 2012

महामाया मंदिर वार्ड में समस्याओं का अंबार


रायपुर, 8 जून। राजधानी के सर्वाधिक प्राचीन क्षेत्र पुरानी बस्ती के अंतर्गत महामाया मंदिर वार्ड इन दिनों सफाई, पानी सहित अन्य मूलभूत समस्याओं से जूझ रहा है। वार्ड में जगह-जगह कचरों का ढेर नजर आता है। सफार्ई कर्मियों एवं अधिकारियों की लापरवाही के चलते नाले और नालियों की नियमित सफाई भी नहीं हो पा रही है। वार्डवासियों ने बताया कि सफाई  के साथ ही जलापूर्ति की समस्या भी बनी हुई है वार्ड का ब्रम्हपुरी, ढीमर पारा, कुकरीपारा, गली नं.1,2,3 पानी की कमी से जूझ रहा है वहीं वार्ड के अधिकांश स्ट्रीट लाईटें भी वर्षों से वह पड़ी है। उन्होंने बताया कि इन समस्याओं के निराकरण के लिए कई बार स्थानीय पार्षद से शिकायत भी की जा चुकी है पर उनके द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।