आपका हार्दिक स्वागत...

"ख़बरों से रूबरू तो हम अनेक माध्यमों से होते हैं लेकिन “खबर छत्तीसी” ऐसी विश्लेषणात्मक पत्रिका है जो विषय विशेषज्ञों के जरिये खबरों के सकारात्मक और नकारात्मक पहलुओं पर विवेचनात्मक दृष्टिकोण डालती अपने सामाजिक सरोकारों और दायित्वों का परिपालन करती है. “खबर छत्तीसी” के साथ सत्य को परखिये सर्वथा नवीन वैचारिक धरातल पर.... "

Wednesday 18 July 2012

सप्रे स्कूल मैदान बनेगा मिनी स्टेडियम


रायपुर, 8 जुलाई। नगर निगम प्रशासन सप्रे स्कूल के मैदान को मिनी स्टेडियम के रुप में विकसित करने की योजना बना रहा है। कुछ ही दिनों पूर्व निगम कमिश्नर की टीम ने स्थल का मुआयना भी किया था और अब इस संबंध में आगे की कार्रवाई के लिए अधिकारियों को निर्देशित भी किया जा चुका है । इस वर्ष के अंत में 100 वर्ष पूर्ण कर रहा यह मैदान अब केवल खेल के लिए ही प्रयोग किया जा सकेगा। विगत दिनों इस मैदान में प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए 20 पोल तथा हाईमास्ट लाइट भी लगाये जा चुके हैं। अब मैदान में चारों तरफ घास  तथा पौधे लगाने और दर्शकों के बैठने के लिए बनाए गए सीढ़ीनुमा स्थान पर चेयर लगाने की भी तैयारी की जा रही है। खेल मैदानों की कमी तथा अव्यवस्था के बीच सप्रे स्कूल को मिनी स्टेडियम के रुप में विकसित करने की योजना से खिलाडिय़ों में खासा उत्साह है। इस मैदान में प्रतिदिन तकरीबन 200 खिलाड़ी आते हैं। सुविधाओं की कमी के कारण उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है पर अब निगम की इस योजना से न केवल खिलाड़ी बल्कि क्षेत्र के लोग भी उत्साहित हैं। विदित हो कि इसी वर्ष के अंत में माधव राव सप्रे विद्यालय अपना 100 वां वर्षगांठ मनाने जा रहा है। स्कूल और इस मैदान से अनेक महत्वपूर्ण प्रसंग जुड़े हुए हैं यह मैदान देश के प्रख्यात राजनीतिज्ञों की सभाओं का गवाह रहा है पर कुछ वर्षों से मैदानों को केवल खेल के लिए प्रयोग करने की योजना के तहत यहां राजनैतिक आयोजनों पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। नगर निगम से जुड़े सूत्रों के अनुसार अगले कुछ माह के भीतर घास लगाने सहित अन्य कार्य संपन्न हो जाने की उम्मीद की जा रही है।