आपका हार्दिक स्वागत...

"ख़बरों से रूबरू तो हम अनेक माध्यमों से होते हैं लेकिन “खबर छत्तीसी” ऐसी विश्लेषणात्मक पत्रिका है जो विषय विशेषज्ञों के जरिये खबरों के सकारात्मक और नकारात्मक पहलुओं पर विवेचनात्मक दृष्टिकोण डालती अपने सामाजिक सरोकारों और दायित्वों का परिपालन करती है. “खबर छत्तीसी” के साथ सत्य को परखिये सर्वथा नवीन वैचारिक धरातल पर.... "

Wednesday 18 July 2012

अस्थायी कनेक्शन लगाने के नाम पर वसूली

रायपुर, 15 जून। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी में इन दिनों अस्थायी कनेक्शन लगाने के नाम पर अनाधिकृत रूप से वसूली का मामला प्रकाश में आया है। निर्धारित शुल्क के अतिरिक्त राशि की मांग उपभोक्ताओं से बेखौफ की जा रही है। निर्माणाधीन मकानों तथा विभिन्न कार्यक्रमों के लिये उपभोक्ताओं द्वारा अस्थायी कनेक्शन लगवाया जाता है पर कनेक्शन लगाने के लिये उपभोक्ताओं से अतिरिक्त राशि की मांग की जाती है देने पर कई दिनों तक कार्यालय के चक्कर लगवाए जाते हैं। मजबूरीवश उपभोक्ताओं द्वारा मांगी गयी राशि दे दी जाती है। निर्धारित अवधि के लिये लगाए गये कनेक्शन की समय सीमा बढ़ाने के लिये भी उपभोक्ताओं से इसी तरह की मांग की जाती है। इसके अतिरिक्त अपने बताये गये विद्युत ठेकेदारों से ही फार्म भरवाने कहा जाता है। डंगनिया कार्यालय में गृह निर्माण हेतु अस्थायी कनेक्शन लगवाने आये एक उपभोक्ता ने बताया कि उसके द्वारा 20 दिनों पूर्व निर्धारित शुल्क सहित मांग गये कागजात कार्यालय में जमा करा दिये गये हैं पर अब तक कनेक्शन नहीं लगाया गया है। अधिकारियों से पूछने पर कोई ठोस कारण नहीं बताया गया। गौरतलब है कि जहां एक ओर बिजली बिलों में गड़बड़ी को लेकर विद्युत मंडल निशाने पर है वहीं अब इस तरह का मामला सामने आने से उपभोक्ता खासे नाराज हैं। विद्युत मंडल की कार्यप्रणाली को लेकर भी कई तरह के सवाल उठने लगे हैं।

_________________________