आपका हार्दिक स्वागत...

"ख़बरों से रूबरू तो हम अनेक माध्यमों से होते हैं लेकिन “खबर छत्तीसी” ऐसी विश्लेषणात्मक पत्रिका है जो विषय विशेषज्ञों के जरिये खबरों के सकारात्मक और नकारात्मक पहलुओं पर विवेचनात्मक दृष्टिकोण डालती अपने सामाजिक सरोकारों और दायित्वों का परिपालन करती है. “खबर छत्तीसी” के साथ सत्य को परखिये सर्वथा नवीन वैचारिक धरातल पर.... "

Wednesday 18 July 2012

राखी के लिए पीले रंग की डाक पेटी


रायपुर, 16 जुलाई। डाकघरों में रक्षाबंधन त्यौहार के मद्देनजर इन दिनों तैयारियां की जा रही है। रविवार को डाक विभाग द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर राखी भेजने के लिए पीले रंग की डाकपेटी लगाकर लोगों से राखी वाले डाक इसी पेटी में डालने की अपील की गई है। रायपुर के विभिन्न स्थानों तथा उपडाकघर में इस डिब्बे को लगाया गया है। डाकघर के अधीक्षक एस.के. सोनी ने बताया कि त्यौहार के दौरान सामान्य डाक की अपेक्षा समय पर गंतव्य तक राखी पुहंचाने के दबाव को कम करने यह व्यवस्था की गई है। इससे रूटीन डाक से राखी को अलग करने में होने वाली परेशानी कम होगी। भेजी गई राखी समय पर अपने गंतव्य तक पहुंच सकेगी। इसी क्रम में इस बार मालवीय रोड स्थित मुख्य डाकघर के अलावा विवेकानन्द आश्रम, सुन्दरनगर, गंज चौक, बिरगांव, रविग्राम सहित शहर के अन्य उपडाकघरों में पीली डाकपेटी की व्यवस्था रहेगी। साथ ही साथ सिद्धार्थ चौक टिकरापारा, सदरबाजार और गुरूनानक चौक इलाके में भी विशेष डाकपेटी लोगों की सुविधा के लिए उपलब्ध रहेगी। इसके अतिरिक्त बरसात को ध्यान में रखकर डाक विभाग द्वारा राखी मेल में स्पीड पोस्ट के लिए पांच रूपये का लिफाफा विशेष रूप से बनाया गया है। इससे लिफाफों के गीले होने, फटने आदि का डर नहीं होगा। अधीक्षक सोनी ने लोगों से अपील की है कि लोग इन सुविधाओं का लाभ अवश्य उठायें तथा राखी पीले डाकपेटी में ही डालें।