आपका हार्दिक स्वागत...

"ख़बरों से रूबरू तो हम अनेक माध्यमों से होते हैं लेकिन “खबर छत्तीसी” ऐसी विश्लेषणात्मक पत्रिका है जो विषय विशेषज्ञों के जरिये खबरों के सकारात्मक और नकारात्मक पहलुओं पर विवेचनात्मक दृष्टिकोण डालती अपने सामाजिक सरोकारों और दायित्वों का परिपालन करती है. “खबर छत्तीसी” के साथ सत्य को परखिये सर्वथा नवीन वैचारिक धरातल पर.... "

Thursday 9 June 2011

"बाबा को पत्र"

आदरणीय बाबा रामदेव जी,
सादर नमस्कार.
दिल्ली के रामलीला मैदान में आपके शांतिप्रिय सत्याग्रह को जिस प्रकार अत्याचार पूर्ण ढंग से दमित किया गया, वह सारे देश ने देखा. सारे देश ने देखा कि किस प्रकार निद्रामग्न सत्याग्रही रातोरात दिल्ली पुलिस द्वारा बलात खदेड़े गये...... देखा कि किस प्रकार आप अपने भक्तों के कन्धों में बैठकर लोगों से शान्ति बनाए रखने का अपील कर रहे थे..... देश ने सब कुछ देखा और इसीलिए, प्रतिक्रया भी दी.... सारे देश में बवाल मच गया... बड़े नगरों से लेकर छोटे छोटे कस्बों तक में लोग आपके समर्थन और सरकार के अत्याचार का विरोध करते दीखे... सारे देश ने आपके भ्रष्टाचार विरोधी सत्याग्रह को हाथों हाथ लिया...

फिर आपके विलोपन पर चिंतित देश ने आपका प्रगटन देखा.... फिर आपके प्रमुख सहयोगी का भी प्रागट्य देखा.... अपने महानायकों को आंसू ढालते देखा....और उन आंसुओं के साथ अपने आशाओं और विश्वास को भी बहते देखा.... सारे देश ने बहुत कुछ देखा बाबा...., सहस्त्रों सूर्य के तेज को बदलियों के आवेग में खो जाते देखा.... फिर देश ने आपकी हुंकार सुनी... सशत्र सेना बनाने का दावा सुना..... देश में फिर बवाल मच गया...

बाबा, देशवासियों  की समझ में यह नहीं आ रहा कि दरहकीकत आप चाहते क्या हैं? सूरत बदलना चाहते हैं या केवल हंगामा खडा करना चाहते हैं? सूरत बदलने की राह तो नज़र नहीं आ रही, हंगामा ही उठता दिख रहा है देश भर में....  आपने रामलीला मैदान से देश को संबोधित करते हुए कहा आप क्रांतिकारी पैदा हुए, फिर आप गांधी वादी बने.... ...और अब फिर आप क्रान्ति की राह पर चल पड़े हैं.... विचारों में इतने अधिक विचलन का अर्थ आखिर क्या निकाला जाय? यही ना कि अनेक दशकों से पैर जमाये भ्रष्टाचार रूपी सशक्त राक्षस के विरुद्ध रणभेरी फूंकने वाले देव  के पास कोई ढंग की रणनीति भी नहीं है. यही ना?

बाबा, कहीं आप के मन में मोह तो नहीं जनम रहा? अपने द्वारा (ट्रस्ट के नाम ही सही) खड़ी की गयी हज़ारों करोड की संपत्ति का मोह.... कहीं आपको यह डर तो नहीं सता रहा कि जिस प्रकार सरकार ने आपको रामलीला मैदान से बेदखल कर दिया था उसी प्रकार कहीं हज़ारों करोड की संपत्ति से भी बेदखल ना कर दे.... इसीलिए आप के द्वारा अपनी और अपने संपत्ति की सुरक्षा के लिए सशत्र सेना तैयार करने की योजना बनायी जा रही है... बाबा यहाँ भी आपके विचारों में भटकाव ही दिखता है... कभी आप कहते हैं कि सशत्र नवयुवक अपने प्राणों की आहुती देने से नहीं चुकेंगे.... फिर आप कहते हैं कि हम किसी को काटेंगे नहीं लेकिन कटेंगे भी नहीं... मारेंगे नहीं लेकिन मरेंगे भी नहीं....मिटायेंगे नहीं लेकिन मिटेंगे भी नहीं... बाबा, सत्याग्रह स्थल पर निरीह सत्याग्रहियों जो आपके आवाहन पर दौड़े चले आये थे, को पुलिस की बर्बर हिंसा के बीच छोडकर आपके और आपके साथियों के पलायन ने देशवासियों के मन में वैसे भी अनेक प्रश्न खड़े कर दिए है, अब आपके द्वारा सशत्र सेना के गठन की घोषणा ने तो भ्रम भी पैदा कर दिए.... भ्रम... कि आप अपने ग्यारह हज़ार भावी सैनिकों के लिए हथियार कहाँ से लायेंगे? भारत सरकार तो आपको हथियार देने से रही, फिर? क्या पड़ोसी मुल्कों से? अपराधियों से?? आतंकवादियों से??? नक्सलियों से???? कहाँ से....???? और क्या राष्ट्र से पृथक व्यक्तिगत सेना गठित करने का विचार देश की संप्रभुता को चुनौती नहीं है? 

बाबा एक बात कहें आपसे, आप अपना अनशन छोड़ कर कुछ दिन योग में मन रमाईये... मन को शांत करने के उपाय करिये... फिर शांतचित्त होकर एक राह निर्धारित करिये... फिर चलिए... और चलिए तो ऐसे चलिए कि दुनिया चाहे इधर की उधर हो जाये पर आप अपने पथ से ना डिगें... आपके आँखों की चिंगारी द्रवीभूत न होने पाए.... क्योंकि राह से डिगने वाले सफल नहीं हुआ करते, इतिहास नहीं बनाया करते.... और आंसू बहाता नायक देश स्वीकार नहीं कर सकता.... आपके आंसूं देशवासियों की भावनाओं को क्षणिक रूप से उद्वेलित तो कर सकते हैं पर आपका स्थायी अनुगामी नहीं बना सकते... इसलिए भावनाओं को नहीं दिमाग को उद्वेलित करने का रास्ता अपनाईये.....  महात्मा गांधी, लाजपत राय, भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, चंद्रशेखर, सुभाष बोस, खुदीराम बोस ने एक बार जो राह अपने लिए निर्धारित की जीवन भर उसी राह में चले और बिना डिगे अपने प्राण भी माँ भारती के चरणों में न्योछावर कर दिए....

बाबा, सारा देश आपके पीछे चलने के लिए तैयार खडा है, पर उसके लिए पहले आपको अपना वैचारिक विचलन मिटाना होगा... अपने पीछे चलने को तैयार सवा अरब लोगों के लिए संविधान सम्मत पुख्ता राह निर्धारित करना होगा. और निश्चित रूप से वह रास्ता सत्य और अहिंसा का ही हो सकता है न कि सशत्र कदमताल का...
जयहिंद.
एक भारतवासी.