आपका हार्दिक स्वागत...

"ख़बरों से रूबरू तो हम अनेक माध्यमों से होते हैं लेकिन “खबर छत्तीसी” ऐसी विश्लेषणात्मक पत्रिका है जो विषय विशेषज्ञों के जरिये खबरों के सकारात्मक और नकारात्मक पहलुओं पर विवेचनात्मक दृष्टिकोण डालती अपने सामाजिक सरोकारों और दायित्वों का परिपालन करती है. “खबर छत्तीसी” के साथ सत्य को परखिये सर्वथा नवीन वैचारिक धरातल पर.... "

Wednesday 18 July 2012

कुएं में फौव्वारा आकर्षण का केंद्र

रायपुर, 10 जून। नगर के बीचों बीच सप्रे स्कूल के सामने लगभग 30 वर्ष पुराने कुएं में लगा फौव्वारा इन दिनों आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। गर्मी से बेहाल लोग बड़ी संख्या में शाम को आनंद लेने और पानी की पुहारों से शीतलता प्राप्त उसे यहां पहुंच रहे हैं। लोगों की आवाजाही को देख कर चाट गुपचुप वालों ने भी यहां पर ठेले लगाने शुरू कर दिये हैं जिससे फौव्वारे के सामने चौपाटी जैसा माहौल नजर आने लगता है। चौड़ी सड़कें और स्ट्रीट लाइटों की मध्यम रौशनी भी शाम के नजारे को खुशनुमा बना देती है क्षेत्रवासियों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व तक इसी कुएं में लोग कचरा डाला करते थे धीरे-धीरे यह पटने लगा था पर इसकी साफ सफाई व रंगीन फौव्वारा लगने के बाद यही कुआ राजधानी की खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है। बहरहाल अब निगम प्रशासन से यही आशा की जा रही है कि यह खूबसूरत रंगीन फौव्वारा हमेशा अपनी खूबसूरती को बनाए रखे और नगर के अन्य फौव्वारों की तरह चार दिन की चांदनी बनकर न रह जाए. 
______________________