रायपुर, 10 जून। युवक कांग्रेस का सदस्यता अभियान 24 मई से प्रारंभ होने के बाद युवक कांग्रेस चुनाव की हलचल दिनों दिन तेज होती जा रही है। विधानसभा और लोकसभा चुनाव लडऩे के इच्छुक दावेदार अधिक से अधिक सदस्य बनाने और बूथ स्तर पर अपनी रणनीति को अंतिम रूप देने में लगे हैं। इस बीच यह तय माना जा रहा है कि इस बार भी सीधी टक्कर संगठन खेमे और जोगी खेमे के बीच ही होगी। हालांकि दोनों ही खेमों ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं पर माना जा रहा है कि संगठन खेमा दीपक मिश्रा को फिर से चुनाव में उतार सकता है। वहीं जोगी खेमा किसी नये प्रत्याशी की जुगत में लगा है। चुनाव की प्रक्रिया में परिवर्तन के बाद इस बार 50 हजार से अधिक बूथ स्तर पर चुने गये पदाधिकारी विधानसभा लोकसभा और प्रदेश कमेटी के लिये वोट करेंगे साथ ही नयी प्रक्रिया के मुताबिक प्रदेश अध्यक्ष पद का चुनाव भी वहीं लड़ सकेंगे जो पिछली बार विधानसभा अथवा लोकसभा की कमेटी में चुनकर आये थे। गौरतलब है कि विधानसभा और लोकसभा कमेटी में आने के लिए दावेदारों को बूथ कमेटी के चुनाव में जीतना जरूरी है। यही वजह है कि सभी दावेदार बूथ स्तर पर जीतने के लिये सर्वाधिक प्रयास कर रहे हैं साथ ही विरोधियों ने एक दूसरे का रिकार्ड भी निकालना प्रारंभ कर दिया है जिससे आने वाले समय में दावा आपित्त पेश कर विरोधियों को मात दी जा सके। बहरहाल चुनाव की हलचल तेज होने के साथ ही गुटबाजी और आपसी कलह भी सतह पर आ गयी है। सभी दावेदार सदस्यता अभियान के लिये लगाये गये बैनर पोस्टरों के माध्यम से खुलकर शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं जिससे आने वाले समय में चुनाव के और भी रोमांचक मोड़ लेने की संभावना बनी हुई है।
______________________________