आपका हार्दिक स्वागत...

"ख़बरों से रूबरू तो हम अनेक माध्यमों से होते हैं लेकिन “खबर छत्तीसी” ऐसी विश्लेषणात्मक पत्रिका है जो विषय विशेषज्ञों के जरिये खबरों के सकारात्मक और नकारात्मक पहलुओं पर विवेचनात्मक दृष्टिकोण डालती अपने सामाजिक सरोकारों और दायित्वों का परिपालन करती है. “खबर छत्तीसी” के साथ सत्य को परखिये सर्वथा नवीन वैचारिक धरातल पर.... "

Wednesday, 18 July 2012

इन स्थानों पर चलेंगी सिटी बसें


रायपुर, 20 जून। लंबे समय से चल रहे प्रयासों के बाद बहुत जल्द 12 बड़ी बसें तथा 65 मिनी बसें रायपुर की सड़कों पर दौड़ती नजर आयेंगी अब इन बसों के लिये सटों के निर्धारण की प्रक्रिया तेज कर दी गई है।। जनता से भी सुझाव मांगे जा रहे है। जिन स्थानों पर बड़ी बसों को चलाने की योजना बनाई जा रही उसमें रायपुर से कुम्हारी टोल प्लाजा रायपुर से उपरवारा, रायपुर से माना कैम्प होकर देवपुरी, रायपुर से माना केम्प होकर व्हीआईपी रोड माना विमानतल, रायपुर से अमलेश्वर, रायपुर से धरसींवा व रायपुर से दोन्दे होकर जीरो पाइंट, रायपुर से नवागांव (आरंग) प्रमुख है। वही छोटी बसों को नगर के अंदरूनी बस्ती तथा कालोनियों में चलाया जाएगा जिनमें उन स्थानों को प्राथमिकता देने की बात की जा रही है जहां तक पहुंचने के लिये परिवहन की व्यवस्था उपलब्ध नहीं है। रेलवे स्टेशन तथा बस स्टैण्ड से आऊटर पर स्थित शासकीय कार्यालयों तक भी बसें चलाई जाएगी जिससे बाहर से अपना काम करवाने ओ वाले लोगों को कम कीमत में परिवहन की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। इस संबंध में नगर निगम के द्वारा जनता से सुझाव भी आमंत्रित किये गये हैं।